मोगा : बीती रात हरिद्वार से बाघापुराना कावड़ लेकर पैदल आ रहे कांवड़ियों को मोगा के कोटकपूरा रोड पर पुलिस होम गार्ड की गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 कांवड़िए घायल हो गए। हादसे के बाद साथी कांवड़ियों ने होम गार्ड के जवान की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उसे बंधक बना लिया। इतना ही नहीं गाड़ी की तोड़फोड़ भी की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों से होम गार्ड के जवान को छुड़वाया, पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पडा।
वहीं घायल पुलिस मुलाज़िम ने बताया कि अगर मौके पर पुलिस ना पहुंचती तो शायद कांवड़िए मुझे मार ही देते। जसवंत सिंह ने बताया कि मैं अपनी नॉर्मल स्पीड से गाड़ी पर जा रहा था तभी एकदम से आगे तेज लाइट पड़ी और मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। जिस कारण गाड़ी कांवडीयों से जा टकराई। उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी को रोककर एकदम से मुझे पीटना शुरू कर दिया और मुझे बंधक भी बनाया गया। उन्होंने बताया कि मेरे पर्स में ₹5000 और जरूरी दस्तावेज थे और गले में सोने की चेन पहनी हुई थी। वह भी नहीं अभी तक मिली और यहां तक कि मेरी गाड़ी की बुरी तरह तोड़फोड़ की गई। घायल पुलिस मुलाजिम ने अपने ही डिपार्टमेंट से इंसाफ की गुहार लगाई है।