जालंधर : कमिश्नर पुलिस जालंधर कुलदीप सिंह चहल ने पुलिस लाइन कांफ्रेंस हॉल में कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। जिसमें डीसीपी सिटी जगमोहन सिंह के अलावा एडीसीपी व एसीपी और शहर के सभी थानाध्यक्ष, यूनिटा प्रभारी, चौकी प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत थाने के अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए चल रहे मामलों की गहनता से जांच कर मुकदमा चलाया जाये और जेल से छूटे लोगों के वर्तमान कार्य की जांच की जाये। हिस्ट्रीशीटरों, चोरों, झपटमारों और जिस किसी पर तीन या अधिक मामले दर्ज वाले और बार-बार अपराध करने वालों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।