जालंधर में करियाना दुकानदार की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

60
0

जालंधर : बस्ती गुजां के मेन बाजार में सोमवार को करियाना दुकानदार की हत्या करने वाले आरोपी को कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह (29) निवासी बस्ती गुजां के रूप में हुई है। डीसीपी इनवेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि लवप्रीत सिंह नशे का आदी था।

उसे पता था कि सुबह छह बजे बिल्ला करियाना स्टोर के मालिक परमजीत अरोड़ा उर्फ बिल्ला दुकान खोल लेते हैं। उसे नशे की तलब थी, जिसके लिए उसे पैसे चाहिए थे। वह सुबह-सुबह चाकू लेकर दुकान पर पहुंचा और वहां से छह हजार रुपए लूटने की कोशिश की। जब दुकानदार ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके पेट में चाकू मारकर कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया।