साइबर सुरक्षा को लेकर कई राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने की बैठक

58
0

चंडीगढ़ : साइबर सुरक्षा को लेकर कई राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने चंडीगढ़ के एक निजी होटल में बैठक की। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़ के अधिकारियों ने अपनी समस्याएं बताईं और मिलकर काम करने के लिए यह बैठक की। साइबर अपराध को रोकने के लिए पूरे उत्तर भारत के वरिष्ठ अधिकारियों, एनआईए, ईडी, साइबर विभाग के अधिकारियों ने समन्वय बनाकर रोकथाम को प्राथमिकता दी।

डीजीपी चंडीगढ़ ने बताया कि कैसे अलग-अलग तरीकों से साइबर क्राइम को रोकने के लिए प्लान तैयार किया गया है। पिछले दिनों की तुलना में साइबर अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन फ्रॉड ज्यादा हो रहे हैं, ओटीपी पूछा जाएगा फिर उसके खाते से फ्रॉड हो जाएगा।