Police Action : अवैध शराब ले जा रहे कार सवार दंपति को किया काबू

39
0

पठानकोट : जिले में अवैध रूप से शराब कारोबार करने वालों की धरपकड़ हेतु एस.एस.पी. सुहेल कासिम मीर के दिशा-निर्देशों के तहत एक दंपति को कार में अवैध शराब ले जाने के आरोप में काबू किया गया है।
इस संबंध में डिवीजन नं-2 की ओर से आरोपियों को काबू करने हेतु तैनात ए.एस.आई. बलविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा चक्की पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की हुंडई कार जैसे ही आई और उसे जब जांचा गया तो पुलिस ने कार की पिछली सीट पर 4 बोरी प्लास्टिक और कार की डिग्गी से 5 बोरिया प्लास्टिक की बरामद की।

पुलिस ने बोरिया खोलकर चैक करने पर उसमें शराब के साथ भरे मोमी लिफाफे बरामद हुए, जिसे में कुल 450 बोतलें शराब नाजायज (कुल 3, 37, 500 एमएल) बरामद की। शराब मिलते ही पुलिस ने कार व शराब कब्जे में लेकर जिला गुरदासपुर के दीनानगर में पड़ते अवांखा निवासी रजिंद्र कुमार उर्फ सोनू और उसकी पत्नी वीना देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।