लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी एनडीए सांसदों को जीत का मंत्र दे रहें हैं। एनडीए सांसदों की 11 दिन तक चलने वाली बैठकें सोमवार से शुरू हो गईं। बैठक में सांसदों को 25 साल के एनडीए के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। एक वीडियो प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में पीएम मोदी के भाषण का पूरा फोकस जनता के बीच जाकर काम करने पर रहा।
पीएम मोदी ने कहा, ”हमने एनडीए को स्वार्थ नहीं, त्याग की भावना से बनाया, नहीं तो पंजाब में अच्छे विधायकों के संख्या के बावजूद हमने डिप्टी सीएम नहीं बनाया और बिहार में ज्यादा विधायक हमारे थे, बावजूद इसके नीतीश कुमार को सीएम बनाया”