Giani Jagtar Singh के निधन पर PM Modi ने जताया दुःख

pm-modi-expressed-sad-over-death-of-giani-jagtar-singh

207
0

अमृतसर – श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, श्री दरबार साहिब के पूर्व प्रमुख ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें उनके समृद्ध ज्ञान और गुरु साहिबों के दृष्टिकोण के अनुरूप मानवता की सेवा करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। आपको बता दें कि अंतिम संस्कार गुरुईद्वारा सगराना साहिब (तरनतारन रोड) अमृतसर में किया गया।