केस में फसी महिला के घर देर रात पहुंचा पुलिस मुलाजिम, लोगों ने की जम कर पिटाई

case-caught-in-the-house-of-the-woman-late

103
0

बठिंडा : पुलिस वाले ने के मामले में फसी महिला को अश्लील वीडियो भेजी और फिर देर रात उसके घर में घुस गया। जिसके बाद महिला ने पड़ोस के लोगों लो बुला कर पुलिस वाले की पिटाई की। पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पीड़िता खुश नहीं है। यह मामला बठिंडा के गांव भगतों का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला को पुलिस ने कुछ समय पहले नशे के मामले में पकड़कर जेल भेजा था। जब वह जमानत पर बाहर आई तो थाना भक्ता के पुलिसकर्मी ने महिला के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। वह महिला को बार बार फ़ोन भी करता रहता था।