ब्यूरो: आज अर्शदीप माहल सर्कल इन्चार्ज वार्ड 30 “आप ” लीडर ने अपने घर मीटींग रखवाई जिस मैं उनोहने सुशिल रिंकू के हक में प्रचार किया |जिस में शिरकत करते हुए कैबिनेट मिनिस्टर ब्रम शंकर जिम्पा, चेयरमैन मंडी बोर्ड पंजाब सरदार हरचंद सिंह बर्सट, हल्का इंचार्ज कैंट सुरिंदर सिंह सोढ़ी ,विधायक हरदीप सिंह मुंदीआं , विधायक मनविंदर सिंह ज्ञासपुरा और “आप ” लीडर और वालंटियर मौजूद रहे| “आप ” युथ लीडर अभी बक्शी , सीनियर लीडर आतम प्रकाश बब्लू ,रिकी मोंका , सुभाष भगत , गुरिंदर सिंह शेर गिल ,परनीत सिंह ,भट्टी ,बॉबी ,रत्तू ,प्रभजोत सिंह शेरगिल भी मौजूद रहे | इस मीटिंग में 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए |