चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के मलोआ गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों द्वारा एक दंपती को पीटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार दंपति अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। तभी उन्होंने वहां कुछ लोगों को पटाखे जलाने से रोका। इस पर लोग भड़क गए और दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित की पहचान सेक्टर-25 कॉलोनी निवासी निर्मल सिंह (45 वर्ष), उनकी पत्नी पूनम (38 वर्ष) और बेटी सानवी (5 वर्ष) के रूप में हुई है।
ये दंपति दिवाली के अवसर पर अपने रिश्तेदार जे घर जा रहा था। पीड़ित निर्मल सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-25 से मलोआ गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। रास्ते में कुछ युवक पटाखे चला रहे थे। जब उन्हें पटाखे फोड़ने से रोका तो वे मारपीट पर उतारू हो गये। पत्नी पूनम ने उसे बचाने का प्रयास किया तो मोहल्ले की कुछ महिलाएं वहां आ गईं। जिन्होंने निर्मल की पत्नी पूनम को भी पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पीसीआर गाड़ी को मौके पर बुलाया।
निर्मल सिंह ने बताया कि जब वह थाने पहुंचे तो आरोपियों को भी थाने बुलाया गया लेकिन मारपीट करने वाले लोग सामने नहीं आये। दूसरे पक्ष की ओर से एक दिव्यांग को थाने भेजा गया। असली आरोपियों को थाने से ही वापस भेज दिया गया। पुलिस ने दिव्यांग का हवाला देकर हम पर दबाव बनाया और समझौता करा दिया।