पुणे में हड़कंप, ACP ने पत्नी-भतीजे को मारी गोली, खुद की भी ली जान

acp-wife-stirred-in-pune

106
0

पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है, तीन लोगों की मौत के पीछे कारण क्या है? एसीपी भरत गायकवाड़ ने ये कदम क्यों उठाया, पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है.

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की देर रात को बड़ी घटना हुई है. अमरावती के एसीपी भरत गायकवाड़ ने अपनी पत्नी और भतीजे को गोली मार दी, जिसके बाद उन्होंने खुद को भी शूट कर लिया. रविवार की रात करीब 3.30 बजे एसीपी भरत ने इस घटना को अंजाम दिया. भरत की पत्नी और बच्चे यहां पुणे में ही रहते थे.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एसीपी भरत ने अपनी पत्नी को मोनी को गोली मारी थी, जिसकी आवाज सुनकर दीपक भतीजा ऊपर आया था, तब उसे भी गोली मार दी. बाद में एसीपी भरत ने खुद को शूट कर लिया. स्थानीय पुलिस ने तीनों की मौत की पुष्टि की है.

बता दे कि भरत गायकवाड़ अमरावती शहर के राजापेठ डिवीजन के एसीपी थे. उनकी उम्र 57 साल थी. हाल ही वह सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन होकर एसीपी बने थे और अमरावती में पोस्टिंग हुई थी. परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे यह घटना घटी.