पंजाब डेस्क: जालंधर से एक अहम खबर सामने आई रही है जिससे लोगों के मन में दहशत फैल गई है। जानकारी मिली है कि जालंधर में के.एम.वी. कालेज रोड पर एक कमरे के अंदर 6 फीट लंबा सांप निकला है जिससे परिवार व लोगों में हड़कंप मच गया। सांप देख परिवार सहम गया। सांप निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम सांप को पकड़ने में जुट गई है।
बड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सफलता मिली। वन विभाग के अधिकारी ने सांप को पकड़ कर एक डिब्बे में डाल दिया गया। वन विभाग अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि सांप बहुत जहरीला है। वहीं बता दें कि उक्त क्वार्टरों में कई प्रवासी लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। जब सांप निकला तो परिवार अपने कमरे में मौजूद था। गनीमत रही कि इस दौरान सांप ने किसी को काटा नहीं। वन अधिकारी ने कहा कि जब भी कहीं सांप दिखाई दे तो उनसे संपर्क किया जाए ताकि बड़ी घटना होने से टल सके।