पंचकूला पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कबिराज के मार्गदर्शन में एसीपी अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र कुमार व उसकी टीम सदस्य पीएसआई अकिंत ढांडा , एएसआई मुकेश, एएसआई प्रदीप तथा मुख्य सिपाही प्रवेश नें पंचकूला में स्नैचिंग की वारदातो में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जसबीर सिंह उर्फ जोनी पुत्र रविन्द्रपाल सिंह वासी गांव मोर ठीकरी डेरा बस्सी जिला मौहाली उम्र 32 साल तथा अमिन्द्र सिंह उर्फ कालू पुत्र गुरविन्द्र सिंह वासी गाँव सियोले हण्डेसरा जिला मौहाली उम्र 28 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.06.2023 को दोपहर के समय उपरोक्त आरोपियो नें मोटरसाईकिल पर सवार होकर गुरु नानक कालौनी केपास से पीडित महिला रितु चौधरी के गले से सोनें के चेन स्नैच कर भाग गये थे पीडिता की शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में भा.द.स की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अलावा दुसरी वारदात दिनांक 15.07.2023 को सेक्टर 25 मार्किट में पीडित महिला श्रेता वासी सेक्टर 25 के गले सोनें के चेन स्नैचिगं की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस वारदात के संबध में थाना चण्डीमन्दिर में भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिन मामलों में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें सीसीटीवी कैमरो तथा अन्य तकनीकी की मदद से आज दिनांक 04.09.2023 उपरोक्त आरोपियो को रामगढ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें प्रैस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि उपरोक्त आरोपियो नें डेरा बस्सी, जीरकपुर,मौहाली तथा पंचकूला में स्नैचिंग की वारदातो की कोशिश की है इनसे अभी तक स्नैचिग की दो वारदातो को खुलासा हुआ है और जीरकपुर, मौहाली , डेराबस्सी में वारदातो की कोशिश कर चुके है और यह आरोपी नशे के लिए स्नैचिग करके सोनें की चेन को आसपास लॉकल मार्किट में सस्ते दामों में बेच देते थे । जिनमे आरोपी जसबीर सिंह पोस्ट ग्रेजुअट है औऱ आरोपी अमिन्द्र सिंह दसवी पास है । जिन आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।