देर रात BSF की चंदू वडाला पोस्ट पर देखा गया पाकिस्तान ड्रोन, जवानों ने की फायरिंग

87
0

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान द्वारा आए दिन ही ड्रोन के जरिए भारतीय सरहद में नशा भेजने की कोशिश की जाती है। लेकिन सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों द्वारा पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बीती देर रात 2 बजे के करीब बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की चंदू वडाला पोस्ट पर एक बार फिर से पाकिस्तान ड्रोन देखा गया।

ड्रोन की गतिविधि देखे जाने के बाद सरहद पर तैनात बीएसएफ की 27 बटालियन के जवानों ने 5.56 मिमी इंसास राइफल से 5 राउंड फायर किए जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट गया। वही बीएसएफ के जवानों द्वारा सरहद के आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ड्रोन भारतीय सरहद में 1 मिंट तक घूमता रहा बता दें कि इससे पहले भी इस पोस्ट पर कई बार पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखी गई है। पुलिस और बीएसएफ के जवानों द्वारा सरहद के पास लगते खेतों में सर्च अभियान किया जा रहा है लेकिन अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ।