श्री हेमकुंट साहिब से दर्शन कर लौट रहे नौजवान की ,सड़क हादसे में दर्दनाक मौत ,

sri-hemkunt-sahib-se-dar

69
0

चीमा मंडी : श्री हेमकुंट साहिब के दर्शन कर अपने दोस्तों के साथ लौट रहे चीमा मंडी के एक गुरसिख युवक की सहारनपुर के पास सड़क हादसे में मौत होने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार गुरमुख सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी चीमा मंडी, जो पिछले दिनों अपने दोस्तों के साथ श्री हेमकुंट साहिब जी के दर्शनों के लिए गया था, के दर्शन करने उपरां दोस्तों के साथ वापिस आ हा था कि इस दौरान उनकी गाड़ी सहारनपुर नजदीक हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान नौजवान गुरसुख सिंह की मौत हो गई उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार गुरमुख सिंह के 2 भाई थे, जिनमें से बड़े भाई की मौत पिछले समय दौरान हो गई थी। अब गुरमुख सिंह की आकस्मिक मौत से इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक गुरमुख सिंह स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकसर साहिब चीमा मंडी के पूर्व प्रधान जत्थेदार लीला सिंह का भतीजा है।