जालंधर में दर्दनाक हादसा, फुटपाथ पर सो रहे श्रमिकों को महिंद्रा पिकअप ने रौंदा, 2 की मौत

60
0

जालंधर : पठानकोट चौक पर तेजरफ्तार पिकअप महिंद्रा गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे श्रमिकों पर चढ़ने के बाद अन्य गाड़ियों से टकरा कर एक पिल्लर से भिड़ गई।इस दर्दनाक हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि दो श्रमिक घायल हुए हैं। लोगों की मदद से महिंद्रा पिकअप के ड्राइवर और उसके साथी को लोगों ने काबू करके पुलिस हवाले कर दिया, जोकि नशे की हालत में थे। इस हादसे में दो गाड़िया भी श्रतिग्रस्त हुई हैं। घायल श्रमिको को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।