*मानव जीवन में सुख एवं दुःख के भाव को व्यक्त करने का नृत्यु एक माध्यम है। नृत्य मानव मनोरंजन का एक साधन है। नृत्य के माध्यम से विभिन्न भावों को पेश किया जाता है। यह कला सर्वव्यापी कला है, और नृत्य का जन्म मनुष्य जीवन के साथ ही हुआ है।
सी.जे.एस. पब्लिक स्कूल में 17 अगस्त 2023 को कक्षा तीसरी से पांचवी के छात्रो ने स्कूल मैनेजमेंट कमेटी श्रीमती नीना मित्तल की देखरेख में इंटर हाउस देश भक्ति डांस प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में छात्रो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्रो का उत्साह देखने योग्य था। छात्रों का तालमेल और प्रस्तुति बहुत अच्छी थी। छात्रों की प्रस्तुति प्रशंसनीय थी।
प्रतियोगिता के विजेता-
प्रथम- कृष्णा हाउस
द्वितीय- गोदावरी हाउस
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ रवि सुता और स्कूल प्रबंधक कमेटी श्रीमती नीना मित्तल ने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की। विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रों को ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।
*सी.जे.एस पब्लिक स्कूल में 17 अगस्त, 2023 को कक्षा तीसरी से पांचवी तक के लिए इंटर हाउस देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
c-j-s-public-school-in-17-a