नशे ने निगला एक ओर युवक, हाथ में फंसी रह गई सिरिंज

62
0

अमृतसर : नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जीटी रोड पर स्थित गांव चौहान से जंडियाला गुरू की तरफ जाने वाले ड्रेन के किनारे इस जमीन पर जब किसान अपने खेतों में पहुंचा तो उसने एक युवक की लाश देखी। थाना जंडियाला गुरू की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक की जांच की तो हाथ में सिरिंज फंसी हुई थी। पुलिस ने आसपास के गांव की पंचायतों को मौके पर बुलाया। मृतक की फोटो सोशल मीडिया पर भी पहचान के लिए डाली गई है। थाना जंडियाला में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।