स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों की धरती जलियांवाला बाग़ में पूर्व मंत्री डॉ राजकुमार वेरका ने शहीदों को किया नमन

independence-day-celebration

143
0

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज शहीदों की धरती जलियांवाला बाग़ में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार वेरका ने ध्वजारोहण की रस्म अदा की ! उन्होंने जलियांवाला बाग़ के शहीदों को नमन किया !

डॉ वेरका ने सभी देशवासियों को आज़ादी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जलियांवाला बाग़ के शहीदों की शहीदी की वजह से ही आज हम आज़ादी की हवा में सांस ले रहे हैं, क्योंकि जब इस धरती पर शहादतें हुई तब इस कांड ने पूरे देश के लोगों के दिलों में आज़ादी पाने की लहर को बल दिया ! डॉ वेरका ने देश के फौजियों और सुरक्षा बलों को भी नमन किया ! डॉ वेरका ने कहा कि आज भारत देश सुरक्षित हाथों में है ! क्योंकि देश का सबसे बड़ा चौकीदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लोगों के लिए जाग रहा है, इसलिए चिंता की कोई जरूरत नही है !

इस मौके पर प्रसिद्ध गायक हरिंदर सोहल ने देश भक्ति के गीत गाकर देश विदेश से पहुंचे सैलानियों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया !