अमृतसर पुलिस रेंज के चार पुलिस जिलों, अमृतसर ग्रामीण, बटाला, गुरदासपुर और पाकिस्तान की सीमा से लगे पठानकोट में भी व्यापक सतर्कता बरती जा रही है। बॉर्डर रेंज के डीआईजी नरेंद्र भार्गव के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और पुलिस द्वारा वहां तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है तथा जम्मू की सीमा से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। डीआईजी नरिंदर भार्गव ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों/गांवों में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।