भाजपा की तरफ से पंजाब भाजपा लीगल सैल के प्रधान एन.के वर्मा ने भी जोरदार पक्ष रखा

102
0

पंजाब की विभिन्न नगर परिषदों के परिसीमन/वार्डबंदी के साथ-साथ चुनाव अधिसूचना दिनांक 01.08.2023 को श्री एन.के.वर्मा, एडवोकेट, संयोजक लीगल सेल, भाजपा, पंजाब। द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष चुनौती दी गई थी। मामला माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष दिनांक 11.10.2023 को petition no. CWP 7458 of 2023 की सुनवाई के दौरान, श्री एन.के.वर्मा, अधिवक्ता ने वार्डबंदी में की गई अनियमताएं कोर्ट के समक्ष रखी, माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य के अधिवक्ता को फटकार लगाई कि पंजाब राज्य द्वारा अधिनियम के नियमों और प्रावधानों का पालन किए बिना परिसीमन/वार्डबंदी की गई है और फिर माननीय उच्च न्यायालय ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया।