Ludhiana में सड़क पर पलटा तेल का टैंकर, फिसल कर गिर रहे लोग

overturned-oil-tank-on-road-in-ludhiana

240
0

लुधियाना के चांद सिनेमा चौक के पास बड़ा हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक तेल का टैंकर जबरदस्त तरीके से सड़क पर ही पलट गया। बताया जा रहा वह ट्रक रिफाइंड के तेल से भरा पड़ा था। सड़क पर तेल गिरने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। लोग फिसल कर गिर रहे हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता बंद कर दिया और आने जाने के लिए दूसरी तरफ रास्ता बना दिया। हादसा होने की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया ताकि लोग गिरे नहीं।