जालंधर : आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में फंसे कुल्हड़ पिज्जा कपल ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन अभीहाल ही में उन्होंने एक फोटो इंटाग्राम पर अपलोड किया था जिसमें दोनों कपल अपने नव जन्मे बेटे के साथ दरबार साहिब नतमस्तक होने पहुंचे थे।
इसके बाद सहज अरोड़ा की पत्नी गुरप्रीत कौर की एक और वीडियो सामने आई है। यह वीडियो करवा चौथ के दिन अपलोड की गई है। जिसमें गुरप्रीत कौर पति सहज के लिए करवा चौथ के व्रत की तैयारियां करती नजर आई और वह काफी खुश भी नजर आ रही हैं। दोनों का नया पोस्ट देखने के बाद साफ है कि अब धीरे धीरे इस कपल की लाइफ पटरी पर लौट रही है।
https://www.instagram.com/reel/CzGpFoVByQj/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6ac1a5c0-2121-4885-8af9-fafe54669dfb