Jammu पुलिस के हत्थे चढ़ा पंजाब व हरियाणा का कुख्यात अपराधी, पूछताछ दौरान हो सकते है खुलासे

65
0

जम्मू: पंजाब व हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम देने वाले नामी अपराधी को जम्मू जिले की पुलिस ने नगरोटा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ काला पुत्र जसवंत सिंह निवासी मालीवार, गुरदासपुर, पंजाब के रूप में की गई है। आरोपी जम्मू में किस मकसद से आया था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ दौरान आरोपी से कई खुलासे हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ जालंधर के मैडपुर थाने में हत्या के मामले में केस दर्ज था। आरोपी चार वर्ष से फरार था। वहीं हरियाणा के उद्योग विहार थाना में आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज था। हरियाणा पुलिस को एक वर्ष से उसकी तलाश थी। नगरोटा पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब व हरियाणा पुलिस को देकर आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।