Kulhad Pizza वीडियो मामले में आया नया मोड़, पढ़े पूरी खबर

kulhad-pizza-new-in-video-case

318
0

जालंधर : कुल्हड़ पिज्जा कपल की आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले से जुडी बड़ी अपडेट सामने आई है। इस मामले में हाईकोर्ट के वकील गौरव दहिया का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, जिस किसी के भी फोन में वीडियो है वह डिलीट कर दें। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को लेकर मीम्स बनाने वाले लोगों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वकील ने कहा कि सोशल मीडिया पर बैठे पंडित इस विडियो का सच झूठ का ऐसे पता लगा रहे जैसे वही जज हैं। जिन लोगों ने इस विडियो को शेयर किया उन पर भी कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर जो ब्लॉगर्स डबल मीनिंग चुटकुले बनाते है वो बंद होने चाहिए। ईर्षा इतनी भी नहीं होनी चाहिए की किसी की जिंदगी बर्बाद हो। ब्लॉगर्स को अच्छे और गलत की पहचान करनी चाहिए। समाज का अहम हिस्सा हम भी है जिम्मेवारी लेनी होगी।