नई खेल नीति पंजाब में खेल संस्कृति के पुनरूद्धार को बढ़ावा देगी : मंत्री Meet Hayer

70
0

चंडीगढ़ : खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि नई खेल नीति राज्य में खेल संस्कृति के पुनरूद्धार और खेल को और बढ़ावा देने में अहम भूमिका अदा करेगी। स्थानीय पंजाब भवन में विभाग के उच्च अधिकारियों, माहिरों और विभिन्न खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ खेल नीति संबंधी समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब को फिर से खेलों में अग्रणी बनाने के लिए सार्थक कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के सुझाव और माहिरों के साथ किए विचार-विमर्श के बदले के बाद खेल नीति का नक्शा तैयार किया गया है और इसको और बेहतर बनाने के लिए मीटिंगों का सिलसिला जारी है। उन्होंने हिदायत की कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल विजेता खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए नई खेल नीति में स्पष्ट व्यवस्था की जाए।

मीत हेयर ने कहा कि राज्य में खेल संस्कृति और अच्छे खिलाड़ी पैदा करने के लिए इसकी शुरूआत गांव स्तर से करनी पड़ेगी। उन्होंने नए स्पोर्ट्स होस्टल बनाने की संभावनाएं तलाशने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। मीटिंग के दौरान खेल मंत्री ने इस बात का विश्वास दिलाया कि पैरा खिलाड़ियों की तरफ पंजाब सरकार विशेष ध्यान देगी। मीटिंग में हाकी ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी सुरिन्दर सिंह सोढी, अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल सरवजीत सिंह, डायरैक्टर खेल हरप्रीत सिंह सूदन, पंजाब स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के उप कुलपति जगबीर सिंह चीमा, एनआईएस, स्कूल और हायर एजुकेशन के प्रतिनिधि, खेल एसोसिएशनों के प्रतिनिधि और खेल नीति बनाने वाली टीम के माहिर उपस्थित थे।