पटियाला : नवजोत सिंह सिद्धू का आज जन्मदिन है, जिस पर पूरे पंजाब में उनके समर्थक जश्न मनाते और उनके जन्मदिन का केक काटते नजर आ रहे हैं। आज नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने परिवार के साथ पटियाला के ऐतिहासिक श्री काली देवी मंदिर में माथा टेका। जिन्हें माता रानी का आशीर्वाद मिला और उन्होंने कहा कि आज मैं 40 साल का हो गया हूं। मैं पंजाब के मुद्दों पर आवाज उठाता रहूंगा।