Navjot Sidhu और Bikram Majithia का दिखा नया अंदाज, दोनों गर्मजोशी से मिले गले

105
0

जालंधर : पंजाब की राजनीति के दो दिग्गज नेता मवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को आज एक समारोह में बड़े ही दिलचस्प अंदाज में देखा गया। राजनीति में दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी रहे है लेकिन आज यह दोनों मंच पर न सिर्फ इकट्ठे आए बल्कि एक दूसरे को गले लगाया। एक निजी समारोह में सिद्धू और मजीठिया बहुत ही प्रसन्नचित मुद्रा में दिखाई दिए और अपनी सभी पिछली तल्ख़ियां भुलाने की बात भी कही। नवजोत सिद्धू ने मंच से मजाकिया अंदाज में कहा कि वह मजीठिया को और प्यार से मिलने चाहते हैं