MP Gurjeet Aujla ने PM को लिखा पत्र, कहा-वीजा पाबंदी से पंजाबी समुदाय पर पड़ रहा असर

mp-gurjeet-aujla-wrote-a-letter-to-pm-saying-visa

67
0

अमृतसर : भारत सरकार द्वारा कनाडा के नागरिकों को वीजा देने पर लगाए गए प्रतिबंध का सबसे ज्यादा असर पंजाबी समुदाय पर पड़ने लगा है क्योंकि कई भारतीय और खासकर पंजाबी मूल के कनाडाई नागरिक, जिनके परिवार यहां पंजाब में हैं, उनके साथ सुख-दुःख में शामिल नहीं हो पा रहे।

अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जय शंकर को पत्र लिखकर अपील की है कि कनाडा सरकार की गलती या दो-चार शरारती तत्वों की गलती की सजा पूरे पंजाबी समुदाय को नहीं दी जानी चाहिए। सरकार को पंजाब आने वाले पंजाबी समुदाय के कनाडाई नागरिकों को भारत आने की अनुमति देनी चाहिए।

औजला ने कहा कि सरकार उन भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ जो भी कार्रवाई करेगी, उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है। औजला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी अपील की कि वह पहले सर्वदलीय बैठक बुलाएं और फिर इस मुद्दे को गंभीरता से लेने और इसे हल करने के लिए देश के प्रधानमंत्री के साथ समय लें।