इंडोनेशिया हत्याकांड में MP Gurjeet Aujla ने नजरबंद Ajnala के दो पंजाबी नोजवाना से की मुलाकात

indonesia-assassination-in

58
0

अमृतसर: अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला, जो वर्तमान में इंडोनेशिया की राजधानी बाली में नज़रबंद अजनाला के युवकों की हत्या के मामले में रिहाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आज न्यायिक हिरासत में गुरमेज सिंह और अजयपाल सिंह से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी रिहाई के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

औजला ने इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से भी मुलाकात की और बाली में भारतीय दूतावास के संपर्क में भी है। औजला ने फोन के जरिए दैनिक सवेरा में दोनों युवकों से मुलाकात की पुष्टि की और कहा कि युवकों की हर संभव मदद की जाएगी। औजला ने कहा कि वह भारत वापस आने के बाद सारी जानकारी मीडिया से साझा करेंगे। इससे पहले पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं और पंजाब सरकार की तरफ से लगातार इस पर अमल कर रहे हैं।