Newssixer Desk: पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन भरमौर ईकाई की मासिक बैठक का आयोजन 5 जून 2023 को चौरासी होटल भरमौर में किया जाऐगा यह जानकारी देते हुए। पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन भरमौर ईकाई के प्रधान धीरज राम ठाकुर ने बताया कि इस वैठक में मुख्यातिथि के रूप में जिला चंबा के पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन ईकाई के प्रधान पी सी ओबराय विशेष तौर पर शिरकत करेंगे और संघ की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। सदस्यों की संख्या बढाने के लिए 6 जून को गरोला 7 जून को होली में वैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पेंशनर्स सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने व अपने साथ एक नए सदस्य को लाने का आग्रह किया है। ताकि हर किसी की समस्या का समाधान हो सके।
पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन भरमौर ईकाई की मासिक बैठक 5 जून को चौरासी होटल में होगी
Pensionerg-Welfare-Association