भगवंत मान सरकार कुदरती आपदा में लोगों के साथ : मोहिंदर भगत

89
0

भगवंत मान सरकार इस दुःख की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है : मोहिंदर भगत

सीनियर नेता आम आदमी पार्टी व् इंडस्ट्री बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने शाहकोट के अंतर्ग़त लोहियां खास इलाके का दौरा किया, यहां सतलुज दरिया में पानी क्षमता से अधिक आने के कारण धुस्सी बांध टूटने से लगभग 10 किलोमीटर तक पानी ने खेतों और गाँव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए हैं और पानी लोगों के घरों में घुस गया है। इस मोके सांसद सुशील रिंकू और राज्य सभा मेंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल से इस कुदरती आफ़त से हुए नुकसान के बारे में बातचीत की। मोहिंदर भगत ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार इस मुश्किल घडी में लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा लोगों की जान-माल की रक्षा हेतु जो प्रबंध किए गए हैं उस पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार लोगों को बाढ़ की मार से बचाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है । इस कुदरती आपदा में लोगों के घरों और किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए भगवंत मान सरकार गिरदावरी करके उनको उचित मुआवज़ा देगी। जिन गांवों में पानी ज्यादा भरा हुआ है वहां के लोगों को गाँव खाली करके राहत शिविर में जाना चाहिऐ , जिसके लिए प्रशाशन ने सभी प्रबंध किए हुए है।

मोहिंदर भगत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जिस तरह बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मौके पर जाकर व्यवस्था की देखरेख करने के जो निर्देश दिए गए हैं वह काबिले तारीफ है, इससे बाढ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने में देरी नहीं होगी तथा उचित समय पर उनकी सहायता भी की जा सकेगी। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं, जो लोगों को मेडिकल सुविधाएं मुहैया करा रही हैं और प्रशाशन की तरफ से बड़े स्तर पर रहत कार्य चल रहे है।

मोहिंदर भगत ने बाढ़ की स्थिति में लोगों से अपील की है कि उनको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि भगवंत मान सरकार ने बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए हैं । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इस संबंध में उचित प्रबंध किए गए हैं, इस लिए हम सब को मिलकर इस भयावह स्थिति का सामना करना होगा तथा सरकार का साथ देना होगा ताकि बाढ़ पीड़ितों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जा सके। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान गुरनाम सिंह,इंचार्ज सोशल मीडिया संजीव कुमार,कीमती लाल,मन भगत,राजिंदर कुमार भी साथ थे।