इंसानियत शर्मसार: नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म फिर झाड़ियों में फेंका

humanity-shame-minor

113
0

मोहाली : मोहाली के कुंबड़ा से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग ने 4 अगस्त को एक बच्ची को जन्म दिया। इज्जत की खातिर परिवार ने नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। इस पूरे मामले की जानकारी एक ऑटो ड्राइवर अजय कुमार ने दी है। उनका कहना है कि उक्त परिवार ने नवजात बच्ची को लेकर मोहाली के फेज-6 अस्पताल से कुंबड़ा जाने के लिए उनका ऑटो किराये पर लिया था। रास्ते में पेशाब करने के बहाने वे ऑटो से उतरे और बच्ची भी उनकी गोद में थी। हालांकि, जब वे ऑटो के पास लौटे तो लपेटा हुआ तौलिया उनकी गोद में था, लेकिन बच्चे के रोने की आवाज नहीं सुनाई दी।

उन्होंने बताया कि कुंबड़ा उतारने के बाद उन्हें परिवार पर शक हुआ, जिस पर उन्होंने पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि बच्ची को फेंक दिया गया है, जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अजय कुमार ने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक, यह प्रवासी परिवार उत्तर परदेस के सीतापुरा का रहने वाला है, जहां से करीब चार महीने पहले लड़की के गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर उसे मोहाली बुलाया गया था।