मिलिट्री नर्सिंग सर्विस ने चंडीमंदिर मिलिट्री स्टेशन में 98वां स्थापना दिवस मनाया

military-nursing-service

66
0

चंडीगढ़ : सैन्य नर्सिंग सेवा 1 अक्टूबर 1926 को अपनी स्थापना के बाद से देश के युद्ध प्रयासों का अभिन्न अंग रही है। सैन्य नर्सिंग सेवा अधिकारियों ने शांति काल के दौरान और सभी अभियानों के हिस्से के रूप में रोगियों और घायलों की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान, भारतीय सेना की नर्सों ने फ़्लैंडर्स, भूमध्य सागर, बाल्कन, मध्य पूर्व और समुद्री जहाजों के अस्पताल पर सेवा निभाई है। पिछले कुछ वर्षों में सक्रिय सेवा के दौरान 200 से अधिक नर्सों की मृत्यु हो चुकी है। वे संयुक्त राष्ट्र मिशनों और अन्य मानवीय प्रयासों में चिकित्सा टीमों का भी हिस्सा रहे हैं।

सैन्य नर्सिंग सेवा के प्रयासों और सेवाओं को कई बार सराहा गया है। सैन्य नर्सिंग स्टॉफ को 3 पीवीएसएम, 17 एवीएसएम, 3 एसएम, 50 वीएसएम और 3 मेंशन इन डिस्पैच और 16 राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार सहित कई नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ब्रिगेडियर सुनीता शर्मा, ब्रिगेडियर एमएनएस, मुख्यालय पश्चिमी कमांड ने सैन्य नर्सिंग सेवा कोर के दिग्गजों के साथ इस अवसर पर वीर स्मृति युद्ध स्मारक, चंडीमंदिर पर पुष्पांजलि अर्पित की। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी कमान ने इस विशेष दिवस के  अवसर पर सभी नर्सिंग अधिकारियों को उनकी अदम्य सेवा, प्रतिबद्धता और असाधारण व्यावसायिकता के लिए बधाई दी।