जालंधर। Ward Bandi in Jalandhar: नगर निगम जालंधर में आखिरी टाइम पर वार्ड बंदी का नया नक्शा डिस्प्ले नहीं किया। कहा जा रहा है कि नक्शा डिस्प्ले करने से पहले ही किसी बड़े नेता का फोन आ गया और नक्शा डिस्प्ले नहीं किया गया। निगम अधिकारी के मुताबिक अभी फाइनल वार्ड बंदी पर सरकारी साइन नहीं हुआ है जिससे नक्शा डिस्प्ले करने का काम स्थगित कर दिया गया। निगम अधिकारियो के मुताबिक अब सोमवार को नक्शा नगर निगम में डिस्प्ले किया जाएगा। उधर नक्शा डिस्प्ले की खबर पढ़कर नगर निगम में तमाम पूर्व काउंसलर और सभी पार्टियों के नेता पहुंचे थे।