राजपूत रेजिमेंट और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने किया मिनी मैराथन का आयोजन, 10.56 मिनट में दौड़ पूरी कर मान्या शारदा ने हासिल किया पहला स्थान

149
0

जालंधर: शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर राजपूत रेजिमेंट और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने मिलकर एक मिनी मैराथन का आयोजन किया। यह मैराथन 2.5 किलोमीटर की थी, शुरुआती स्थान जवाहर गार्डन और फिनिशिंग प्लेस था सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, जालंधर। इसमें 250 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और इस मैराथन को सफलतापूर्वक पूरा किया।

मैराथन की समापन समारोह सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में ब्रिगेडियर सुनील कुमार सोल और स्कूल की प्रिंसिपल सीनियर अर्चना ने किया। मान्या शारदा ने मिनी मैराथन को 10 मिनट और 56 सेकंड में पूरा करके सफलतापूर्वक प्रथम दस में स्थान हासिल किया।