Amritsar: मजीठा मंडी में J&K बैंक के बाहर लूट, व्यक्ति घायल

56
0

अमृतसर के मजीठा मंडी में जम्मू एंड कश्मीर बैंक के बाहर लूट होने की खबर सामने आई है। लूटेरों ने आज सुबह करीब 9:45 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार बैंक में पैसे जमा करवाने आए एक शख्स को लूटेरों ने घायल कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए। इस वारदात के दौरान गोली चलने की भी खबर सामने आई है। हालांकि लूटेरों ने कितनी रकम की लूट की अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।