‘मैं पंजाब बोल्दा हां’ महाडिबेट में CM Mann ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

50
0

लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बुलाई गई आज महाडिबेट जिसका नाम ‘मैं पंजाब बोल्दा हां’ में कोई भी विपक्षी पार्टी शामिल नहीं हुई। सीएम मान ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पंजाब में राज करने वाली तीन पार्टियां आज सत्ता से बाहर है। पहली बार हुआ है कि जब किसी ने उनसे सवाल किया कि आप लोगों ने कौन से फैसले लिए। उन्होंने कहा, ये तो उसी दिन पीछे हट गए होंगे जिस दिन मैंने बहस के लिए ट्वीट किया था।