Buldhana Bus Accident: बुलढाणा के एसपी सुनील कडासने ने बताया कि बस नागपुर से पुणे जा रही थी.
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस नंबर 29 BE 1819 नागपुर से समृद्धि हाईवे होते हुए पुणे की ओर आ रही थी. इसी दौरान बुलढाणा में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और वो ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई.इसके बाद वो एक खंभे से टकरा गई. इस टक्कर में बस का डीजल टैंक फट गया, जिसके बाद चिंगारी की वजह से बस में आग लग गई.
कडासणे ने बताया कि हादसे में बचे कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे. पुलिस ने यह भी कहा कि घायल यात्रियों का इलाज बुलढाणा के अस्पताल में किया जा रहा है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई.