लुधियाना : लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की तरफ से खर्च रजिस्टर का मिलान करवाने के लिए रखे समय दौरान गैरहाजिर रहने वाले 13 उम्मीदवारों को आयोग की तरफ से नोटिस भेजा गया है। लुधियाना सीट से कुल 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और चुनाव प्रचार पर हो रहे खर्च का हिसाब-किताब देने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी उम्मीदवारों को सोमवार को मिन्नी सचिवालय में आने के लिए कहा गया था लेकिन इस प्रक्रिया दौरान 13 उम्मीदवार ऐसे थे जो खर्च रजिस्टर्ड के मिलान प्रक्रिया दौरान गैर-हाजिर रहे, इन उम्मीदवारों में अमनदीप सिंह, संतोष कुमार, कुलदीप शर्मा, जे. प्रकाश, रविंद्रपाल सिंह, संजीव कुमार, गुरमीत सिंह, सुधीर कुमार, कन्हैया लाल, कमल पवार, शिवम यादव और राकेश कुमार को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस भेजा गया है, जबकि इस दौरान निरीक्षण अधिकारी पंकज कुमार और चेतन कलमकार की तरफ से बाकी 30 उम्मीदवारों के शैडो रजिस्टर का मिलान खर्च रजिस्टर्ड से किया गया।