लुधियाना : रेलवे स्टेशन के बाहर होटल में ठहरे प्रेमी ने प्रेमिका का चाकू से गला काट डाला। होटल स्टाफ ने ही आरोपी को पकड़ा और घायल युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवती नर्सिंग स्टूडैंट है। उधर, दूसरी तरफ आरोपी युवक को थाना कोतवाली के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार सुबह की है। स्टेशन के बाहर निजी होटल में युवक व युवती ने कमरा लिया था। कुछ देर बाद ही खून से लथपथ युवती चीखती कमरे से बाहर आ गई। युवक भी उसके पीछे था और उसके हाथ में चाकू था। होटल स्टाफ ने आरोपी को पकड़ा और युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवक ने कहा कि कई सालों से उनके प्रेम संबंध हैं। वह बिहार से युवती को मिलने लुधियाना आया था। युवती से जब उसने शादी की बात कही तो वह मुकर गई। इसलिए उसने चाकू से उसका गला काट डाला। फिलहाल युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
प्रेमी ने बेवफाई का आरोप लगा काटा नर्सिंग छात्रा का गला
lover-accuses-of-infidelity