Live Jalandhar Result: चल गया AAP का झाड़ू, मोहिंदर भगत भारी मतों से विजयी

63
0

जालंधर,: वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार  मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की सुरिंदर कौर दूसरे जबकि भाजपा के शीतल अंगुराल तीसरे नंबर पर रहे है। ‘आप’ के मोहिंदर भगत 3725 मतों के जीत हासिल की है। वहीं नतीजे आते ही आप कार्यकर्त्ता सहित परिवार ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं।