पंजाब को मिलने जा रहे सात नए आईएएस अधिकारी,सूची जारी

74
0

मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइल क्लीयर कर यूपीएससी को भेज दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक पंजाब के कोर्ट की 2021 की तीन व साल 2022 की चार सीटें पीसीएस से प्रमोटी कोटे की है। जिस के बाद यूपीएससी की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से पीसीएस अधिकारियों की वरिष्ठता के आधार पर लिस्ट भेजी गई है। जिन में यूपीएससी सात उम्मीदवारों को आईएएस बनाएगा। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से वरिष्ठता सूची 2004 बैच के पीसीएस अधिकारी राहुल चाबा से शुरू की गई है। इस बैच में तीन अधिकारी ऐसे है जो विभागीय कार्रवाई के कारण पहली सूचियों में रह गए थे। उनके नाम भी इस सूची में शामिल किए जा रहे है।

जिन में जसदीप सिंह औलख, गुरदीप सिंह थिंड, जगविंदरजीत ग्रेवाल का नाम शामिल है। इसके अलावा 2004 बैच के सुभाष चंद्र , अनुपम कलेर, दलविंदर जीत सिंह, सुखजीत पाल सिंह, जसबीर सिंह, विमी भुल्लर, दलजीत कौर, नवजोत कौर, राजदीप सिंह बराड़, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ का नाम भेजी गई सूची में शामिल है।