जालंधर: जालंधर मे आज अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार भाई रंजीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पंथक अकाली लहर की तरफ से नौजवानों को अपील की कि बादल परिवार को गुरुद्वारा प्रबंधक से हटाने के लिए लोगों से गांव में ही बूथ बनाये और कमेटी की होने वाली वोटों के लिए कमर कस ले।
आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल को लेकर कहा कि कमीज़ की तरह जत्थेदार बदले और आज उनका बेटा भी वहीं कर रहा है। डेमोक्रेसी की बात करते है अकाली दल का सुखबीर बादल को प्रधान कैसे बनाया है। अभी जो कुछ हुआ है वह तख्त का अपमान है।
जो इलेक्शन के जरिए चुने जाते है वो कमेटी मे रह कर राजनीति न करे बल्कि लोग सेवा करे। व्हाट्सप्प के जरिए लोग ज्यादा से ज्यादा हमारे साथ जुड़े। सरकार उनकी मदद कर रही है और बादल परिवार करोड़ों कमा रहा है। मैंने गलियों मे घूम-घूम कर बताया है की बादल परिवार क्या कर रहा है। बादल परिवार ने धर्म पर जो संगल डाला है उसको हम जरूर तोड़ेगे।