Latest Weather Update: एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

latest-weather-update-activated-again

79
0

चंडीगढ़। Latest Weather Update: मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मौजूदा मानसून सीजन में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के उप-हिमालयी क्षेत्र, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश जारी है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में और अगले चार-पांच दिनों तक उत्तराखंड और उत्तर पूर्व में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को हिमचाल में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ ही उत्तराखंड में शनिवार तक मौसम ऐसे ही रहेगा।

पूर्व भारत की बात करें तो पश्चिम बंगाल में गुरुवार तक, झारखंड में शुक्रवार तक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतवानी भी जारी की गई है। IMD के अनुसार ओडिशा को 19 अगस्त तक इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।