जालंधर : जालंधर में देर रात पेंट की फैक्ट्री को आग लग गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का क्या कारण था यह नहीं पता चल सका, लेकिन बचाव यह रहा की थिनर के गोदाम तक आग नहीं पहुंची और उस पर काबू पा लिया।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि देर रात हमें सूचना मिली थी की पेंट बनाने वाले नीचे फैक्ट्री को आग लग गई है, जिसके बाद मौके पर पहले 3 गाड़ियां भेजें, लेकिन आग ने भयानक रूप ले लिया था, जिस कारण 4 घंटे की मशक्कत के बाद करीब 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण क्या था यह नहीं पता चल सका।