जालंधर : जालंधर में आज हो रहे लोकसभा उपचुनाव के दौरान शाहकोट में दो पार्टियों के कार्यकर्ता आमने सामने नजर आए। कांग्रेसी नेता हरदेव सिंह लाड्डी शेरोवालिया ने आम आदमी पार्टी के विधायक दलबीर सिंह तोंग पर आरोप लगाया कि वह अपने अन्य कार्यकर्ताओं और पुलिस को साथ लेकर यहां पोलिंग बूथ पर गुंडा गर्दी कर रहा है। लाड्डी शेरोवालिया ने अपने वर्करों के साथ विधायक तोंग की गाड़ी को रोक लिया और कुछ बहस भी हुई। इस दौरान लाड्डी शेरोवालिया ने अपने फ़ोन में इस की रिकॉर्डिंग भी की।