Kuwait Fire : आग से मरने वाले भारतीयों की संख्या 49 पहुंची, भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

53
0

इंटरनेशनल डेस्क: कुवैत की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 49 भारतीयों की मौत समेत 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें 40 भारतीय शामिल हैं। कुवैत समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, आग बुधवार सुबह दक्षिणी मंगाफ जिले की एक इमारत में लगी। अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ इलाके में छह मंजिला इमारत की रसोई में लगी। कथित तौर पर इमारत में करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं। कथित तौर पर वहां रहने वाले कई कर्मचारी भारतीय थे।