Kulhad Pizza video case: गिरफ्तार लड़की के परिवार ने दिया बयान, कहा…

kulhad-pizza-video-case-arrested-girl-with-family

171
0

जालंधर  : कुल्हड़ पिज़्ज़ा आपत्तिजनक वीडियो मामले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में गिरफ्तार की गई लड़की का परिवार मीडिया के सामने आया और अपना बयान दिया है। गिरफ्तार लड़की की मासी का कहना है कि हमारी लड़की पर आरोप लगे हैं कि जो मैसेज ट्रांसफर हुए वह उसके मोबाइल फोन से हुए हैं। पुलिस ने इसलिए उसे गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि जो इंस्टाग्राम पर आईडी बनी है पुलिस वालों को कहना है कि हमारी लड़की के नंबर से बनी है, उसके मोबाइल का इंटरनेट यूज़ हुआ है। जबकि हमारी बेटी ने 1 महीना कुल्हड़ पिज़्ज़ा वालों के पास काम किया। उस दौरान एक दिन पूरा सभी का फोन सहज अरोड़ा के पास रहा था। अपनी फीस जमा करवाने के लिए हमारी बेटी ने इस रेस्टोरेंट पर काम किया था।

हमारी बेटी की उम्र 18 साल है और वह खालसा कॉलेज में पढ़ती है। हमारी बेटी के साथ एक नेपाल की लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है। हमारी लड़की ने कुछ भी नहीं किया है, हम प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हैं।