कोटकपूरा रंगदारी मामला: आज गैंगस्टर विक्रम बराड़ को फरीदकोट की अदालत में किया जाएगा पेश

kotkapura-extortion-case-a

119
0

कोटकपूरा के कपड़ा कारोबारी रंगदारी मांगने के मामले में आज गैंगस्टर विक्रम बराड़ को फरीदकोट की अदालत में पेश किया जाएगा। फरीदकोट पुलिस लारेंस व गोल्डी के करीबी विक्रम को प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली से लाई है। हाल ही उन्हें दुबई से डिपोर्ट करवाया गया था। रिमांड पर लेकर विक्रम से पूछताछ की जाएगी।